युवक की गोली मारकर हत्या
बिहार, मधुबनी : बिहार के मधुबनी जिले में अपराधियों के हौसले एक बार फिर बुलंद नजर आए, जब खजौली थाना क्षेत्र के महुआ एकडारा गांव में देर रात घर में घुसकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। परिजनों के अनुसार देर रात तीन अपराधी घर में लूटपाट के इरादे से घुसे थे। उसी दौरान घर में सोए दंपति की नींद खुल गई। गृहस्वामी मदन यादव ने हिम्मत दिखाते हुए एक अपराधी को पकड़ लिया। इसी बीच अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग कर दी, जिसमें गोली लगने से मदन यादव की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद अपराधी भागने लगे, लेकिन घरवालों और ग्रामीणों ने एक बदमाश को दबोच लिया। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत खजौली थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू की। थानाध्यक्ष ने बताया कि तीन अपराधियों ने घर में घुसकर फायरिंग की, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान सुक्की गांव निवासी दिव्यांशु पासवान उर्फ छोटू के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्तौल और बाइक बरामद की है, जबकि बाकी दो अपराधी फरार हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल, मधुबनी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, मधुबनी एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में घटना के पीछे पैसे के लेनदेन का विवाद सामने आया है। देर रात तीन अपराधी मोहन यादव के घर में घुसे थे और फायरिंग की, जिससे मोहन यादव की मौके पर ही मौत हो गई।
डीजीजीआई टीम ने ज्वैलर्स शोरूम में मारा छापा
डीजीजीआई टीम ने ज्वैलर्स शोरूम में मारा छापा उत्तर प्रदेश, झांसी : विदेश से करोड़ों रुपये के सोना तस्करी के...
Read more






