भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर काफी करीब

अमेरिका, वाशिंग्टन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ व्यापार समझौते को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका भारत के साथ व्यापार समझौता करने के काफी करीब है। उन्होंने कहा कि हमने यूनाइटेड किंगडम के साथ सौदा किया है। हमने चीन के साथ सौदा किया है। इसके अलावा हमने अन्य देशों से मुलाकात की है, लेकिन हमें नहीं लगता कि वे समझौता कर पाएंगे, इसलिए हमने उन्हें एक पत्र भेजा है। हम और भी देशों को पत्र भेज रहे हैं, जिसमें उन्हें बताया जा रहा है कि उन्हें कितना टैरिफ देना होगा। कुछ देश शायद थोड़ा सा समायोजन करें, लेकिन यह इस बात पर निर्भर करेगा कि उनके पास कोई कारण है या नहीं। उन्होंने कहा कि हम इस बारे में अनुचित व्यवहार नहीं करेंगे। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या वे अमेरिकी टैरिफ के लिए 1 अगस्त की समय सीमा पर अडिग हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हां मैं दृढ़ हूं, लेकिन 100 प्रतिशत दृढ़ नहीं। अगर वे देश, जिनपर टैरिफ लगा है, फोन करते हैं और कहते हैं कि हम कुछ अलग तरीके से करना चाहते हैं, तो हम इसके लिए तैयार हैं। बता दें ट्रंप का यह एलान 14 देशों पर नए टैरिफ के एलान के बीच आया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जापान एवं दक्षिण कोरिया समेत सात देशों पर 25 से 40 फीसदी टैरिफ थोप दिया है। इस नए टैरिफ युद्ध में ट्रंप ने दोनों देशों से लगातार व्यापार असंतुलन का हवाला देते हुए यह कदम उठाया। दरें एक अगस्त से प्रभावी होंगी। साथ ही ब्रिक्स देशों पर अतिरिक्त दस फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी भी दी है।

AmericaD.C.Washington
Comments (0)
Add Comment