महाराष्ट्र, मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और पत्रलेखा ने 11 साल के साथ के बाद आज देवउठनी एकादशी के दिन चंडीगढ़ में शादी कर ली। इसके बाद एक्टर ने साेशल मीडिया पर शादी की फोटो शेयर करते हुए लिखा- आखिरकार 11 साल के प्यार, रोमांस, दोस्ती और मस्ती के बाद आज मैंने अपनी हर चीज से शादी कर ली। मेरी आत्मा, मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरा परिवार।
आज मेरे लिए आपके पति कहे जाने से बड़ी कोई खुशी नहीं है, पत्रलेखा आप हमेशा के लिए हैं.. और उससे आगे भी। इस शादी की तस्वीरों में एक और खास बात थी, पत्रलेखा का दुपट्टा, जिसमें बांग्ला में लिखा था- अमार प्रण भोरा भालोबाशा अमी तोमाय शोमपूर्णा कोरिलम। यानी मैं आपको अपना सारा प्यार देने की प्रतिज्ञा करती हूं।
पत्रलेखा ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शादी की तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने भी सेम कैप्शल लिखा, लेकिन अपनी स्टाइल में। पत्रलेखा लिखती हैं- ‘मैंने आज अपनी हर चीज से शादी कर ली है; मेरे प्रेमी, मेरे क्राइम पार्टनर, मेरे परिवार, मेरे साेल मेट। पिछले 11 साल से मेरे सबसे अच्छा दोस्त! आपकी पत्नी होने से बड़ी कोई फीलिंग नहीं है! यह हमारा है, हमेशा के लिए…।
गौरतलब है कि राजकुमार राव और पत्रलेखा ने 13 नवंबर को सगाई की थी। सगाई के बाद 14 नवंबर को दोनों की मेंहदी और संगीत के फंक्शन हुए। गौरतलब है कि राजकुमार राव और पत्रलेखा पिछले 11 सालों से रिलेशनशिप में थे।