महाराष्ट्र, मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री एवं एंकर मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा और अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।
वह अपने पीछे पत्नी मंदिरा, एक बेटा वीर कौशल और बेटी तारा बेदी कौशल को छोड़ गए हैं। गौरतलब है किराज कौशल ने अपने करियर में तीन फिल्मों प्यार में कभी कभी, शादी का लड्डू और एंथनी कौन है का निर्देशन किया था। उन दोनों की पहली मुलाकात 1966 में मुकुल आनंद के घर हुई थी। मंदिरा वहां ऑडिशन देने पहुंची थीं और राज, मुकुल आनंद के असिस्टेंट के रूप में काम कर रहे थे।
यहीं से दोनों के प्यार की शुरुआत हुई। कुछ सालों बाद मंदिरा ने 14 फरवरी 1999 राज कौशल संग शादी रचाई थी।