नई दिल्ली : बॉलीवुड की चर्चित जोड़ी कटरीना कैफ और विक्की कौशल आखिरकार विवाह के बंधन में बंध गए हैं। अब दोनों ही पति-पत्नी बन चुके हैं। कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर ली है। कल रात दोनों ने रजवाड़ा अंदाज में सात फेरे लिए।
इस मौके की कुछ खास तस्वीरों को दोनों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। सुर्ख लाल कलर के लहंगे में कटरीना काफी सुंदर लग रही थीं और विक्की कौशल भी पिंक कलर की शेरवानी में किसी राजकुमार से कम नहीं लग रहे थे। हालांकि, इन तस्वीरों में कटरीना ने अपनी सगाई की अंगूठी भी दिखाई है।
यह तस्वीर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है। तस्वीर में दौरान कटरीना कैफ ने अपने हाथ में ब्लू कलर की डायमंड प्लैटिनम इंगेजमेंट रिंग पहनी हुई है जिससे नजरें हटाना भी फैंस के लिए मुश्किल हो रहा है, क्योंकि कटरीना के मेहंदी वाले हाथों में ये रिंग काफी सुंदर लग रही है।
कटरीना की ये रिंग चारों चरफ से डायमंड से सजी हुई है और बीच में टिफनी सॉलमेट भी लगा हुआ है। इसकी कीमत लाखों में है। बताया जा रहा है कि इस रिंग की कीमत 7 से 8 लाख रुपये के बीच में है।