महाराष्ट्र, मुंबई : बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम उनके घर मन्नत भी पहुंची। अधिकारियों का कहना है कि एनसीबी की टीम शाहरुख खान के घर किसी भी प्रकार की जांच के लिए नहीं, बल्कि पेपर वर्क पूरे करने के लिए पहुंची है।
शाहरुख खान के घर के अलावा एनसीबी की दूसरी टीम बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के घर भी पहुंची, साथ ही वहां छापा भी मारा। गौरतलब है कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को बीते 2 अक्टूबर को क्रूज पर चल रही रेव पार्टी से गिरफ्तार किया गया था। मामले को लेकर वह मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद हैं, ऐसे में आज सुबह शाहरुख खान भी उनसे मिलने वहां पहुंचे। वहां उन्होंने बेटे से करीब 20 मिनट तक मुलाकात की, हालांकि बाहर निकलकर उन्होंने मीडिया से इस सिलसिले में कुछ नहीं कहा।
शाहरुख खान के बेटे से मुलाकात के चंद समय बाद ही एनसीबी की टीम उनके घर मन्नत पहुंच गई। वहीं अनन्या पांडे की बात करें तो एनसीबी द्वारा उन्हें दोपहर दो बजे पूछताछ के लिए भी बुलाया गया है। दरअसल, एक्ट्रेस का नाम क्रूज ड्रग्स मामले से जुड़ी व्हाट्सएप चैट में शामिल था।