असम, गुवाहाटी: बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ने डिस्कवरी चैनल की वृत्तचित्र मिशन फ्रंटलाइन की शुटिंग के सिलसिले में असम आई हुई है। असम की वीरांगना महिला कमांडो बल पर आधारित इस वृत्तचित्र फिल्म में वह महिला कमांडो के रूप में नजर आएंगी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शूटिंग की कुछ तस्वीरें साझा की है। उनके इस रूप को देखकर उनके फैंस काफी मंत्रमुग्ध हैं।
वह वर्दी में महिला कमांडो के साथ दिख रही हैं। इस सिलसिले में उत्तर गुवाहाटी स्थित मंदाकाटा के असम पुलिस बटालियन में शूटिंग कर रही है। उल्लेखनिय है कि सारा अली खान का असम से पूराना नाता है। सारा अली खान की दादी शर्मिला टैगोर की मां इरा बरूआ असमिया थी। इस ताने सारा अली खान असम की नातिन हुई।
अभिनेत्री ने आज प्रसिद्ध मां कामाख्या के द्वार भी पहुंची। कोविड-19 की वजह से श्रद्धालुओं के लिए मंदिर का द्वार फिलहाल बंद है। इसीलिए उन्होंने केवल मंदिर की परिक्रमा कर पूजा-अर्चना की। यहां बताना प्रासंगिक होगा कि सारा की दादी का शर्मिला टैगोर का असम से पुराना नाता है। उनकी मां इरा बरूवा असमिया थी।