महाराष्ट्र, मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा ने अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा के खिलाफ 50 करोड़ का मानहानि का मुकदमा दायर किया है। राज और शिल्पा के वकीलों ने शर्लिन के पिछले हफ्ते जुहू पुलिस स्टेशन में राज कुंद्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के बाद यह कदम उठाया है। शर्लिन ने अपनी शिकायत में राज और शिल्पा के खिलाफ यौन उत्पीड़न और अंडरवर्ल्ड की धमकी देने का आरोप लगाया था। उन्होंने शिल्पा-राज के वकीलों की ओर से चेतावनी के बावजूद पत्रकार सम्मेलन भी की थी।
शर्लिन ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि उन्होंने राज कुंद्रा के जेएल स्ट्रीम कंपनी के लिए 3 वीडियो शूट किए थे, लेकिन उन्होंने वादे के मुताबिक पैसे नहीं दिए। शिकायत में एक्ट्रेस ने कहा था कि राज कुंद्रा जिस्म की नुमाइश करवाने के बाद कलाकारों को पेमेंट नहीं करते।
वकीलों ने पहले ही दी थी चेतावनी
शिल्पा और राज के वकील ने बयान जारी कर कहा था शर्लिन चोपड़ा जो भी वक्तव्य दे रही हैं, वे कानून के दायरे में होने चाहिए। मेरे मुवक्किल के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस करना उन्हें बदनाम करने की साजिश का हिस्सा है। पब्लिकली शर्लिन चोपड़ा द्वारा कही गई हर बात का इस्तेमाल कोर्ट में उनके खिलाफ किया जाएगा। उनके खिलाफ सिविल और क्रिमिनल प्रोसिडिंग के तहत मामले दर्ज किए जाएंगे। वहीं दूसरी ओर शर्लिन चोपड़ा ने हाल ही में राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी पर यौन उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था। साथ ही धोखाधड़ी करने का भी आरोप लगाया था।
गौरतलब है कि राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी केस में उन्हें पूरे 2 महीने जेल में बिताने पड़े थे। वे 21 सितंबर को जेल से बाहर निकले थे। पोर्नोग्राफी केस में राज के फंसने के बाद उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। संकट की इस घड़ी में अभिनेत्री ने हैसला बनाए रखा और अपने निजी एवं पेशेवर जीवन में सही तालमेल बैठा पाने में सफल रहीं।