असम गुवाहाटी: असम में आज 105 वर्षीय बुजुर्ग ने कोरोना की लड़ाई में जीत दर्ज की। यह बुजुर्ग धुबड़ी जिले का रहने वाला बताया जाता है। समद अली नामक बुजुर्ग को आज गुवाहाटी चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (जीएमसीएच) के सुपरस्पेशलिटी अस्पताल से छुट्टी दी गई।
इसकी पुष्टि जीएमसीएच ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर की है। वहीं दूसरी ओर आज 78,050 हजार लोगों की कोविड-19 जांच की गई जिसमें से केवल 1775 लोग ही पॉजिटिव पाए गए।
इस लिहाज से देखा जाए तो पॉजिटिव की दर 2.27 प्रतिशत है। गौरतलब है कि आज किए गए कोविड-19 परीक्षण में सर्वाधिक मामले कामरूप महानगर के रहे। जिले के कुल 133 लोग पॉजिटिव पाए गए। आज इस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 30 रही।