नई दिल्ली : देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार घट रही है। बीते 24 घंटे में 1225 नए मामले मिले, वहीं सक्रिय मामले घटकर 14,307 हो गए हैं। इस दौरान 28 लोगों ने महामारी के चलते दम तोड़ दिया।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में सक्रिय मामले में 397 की कमी आई है, वहीं 1594 संक्रमित महामारी से उबर गए हैं।
28 और मौतों के साथ कुल मृतक संख्या बढ़कर 5,21,129 हो गई है। वहीं कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1225 बढ़कर 4,3,024,440 हो गया है। देश में बीते 24 घंटों में 22,27,307 लोगों को कोरोना रोधी टीके लगाए गए। इस तरह अब तक कुल 1,84,06,55,005 खुराक लगाई जा चुकी है। गौरतलब है कि कोविड-19 की तीसरी लहर धीरे धीरे खत्म होने की कगार पर पहुंच गई है।
केंद्र सरकार ने भी सभी राज्यों को पत्र भेजकर कोरोना प्रतिबंधों में ढील देने के लिए कदम उठाने को कहा है। वहीं दूसरी और तकरीबन 2 वर्षों के बाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई उड़ानों की परिचालन शुरू की जा चुकी है।