नई दिल्ली : देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12,847 मामले सामने आए, जो एक दिन पहले आए मामलों से 5.2 फीसदी ज्यादा है। आज आए कोरोना के 12,847 मामलों के साथ देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4,32,70,577 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटों में 14 लोगों की मौत भी हुई है और 7,985 मरीज ठीक भी हुए हैं। पिछले 24 घंटों में 14 लोगों की मौत के बाद कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,24,817 हो गई है।वहीं दूसरी ओर पिछले 24 घंटों में 7,985 मरीजों के ठीक होने के बाद कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 4,26,82,697 हो गई है। फिलहाल कोरोना की ठीक होने की दर 98.64 प्रतिशत है।
सक्रिय मामलों की संख्या 63,063 है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के सक्रिय मामलों में 4,848 की वृद्धि हुई है। गौरतलब है कि कोरोना से अधिक संक्रमित युवा हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक संक्रमित होने वाले में अधिकांश लोगों की उम्र 21 से 50 आयु वर्ग के बीच की है। युवाओं की बड़ी संख्या में संक्रमित होने की वजह कोरोना के प्रति लापरवाही बरतना व बूस्टर डोज लगवाने में रुचि नहीं लेना माना जा रहा है। कोरोना से बच्चों को फिलहाल राहत है। चिकित्सकों का कहना है कि बच्चों लेकर अलर्ट रहने की जरूरत है। परिवार में किसी के भी संक्रमण की चपेट में आने पर बच्चे भी संक्रमित हो सकते हैं।