नई दिल्ली : देश में बीते 24 घंटे में 2487 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, सक्रिय केस 404 घटकर 17,692 रह गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह 8 बजे अपडेट आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 13 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। रविवार को मिले 2487 नए केस के साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,31,21,599 हो गई है। इसी तरह 13 और मौतों के साथ कुल मृतक संख्या बढ़कर 5,24,214 हो गई। सक्रिय केस की बात करें तो कुल मामलों की तुलना में यह 0.04 फीसदी है।
राष्ट्रीय कोविड रिकवरी रेट 98.74 फीसदी है। देश में कोरोना की दैनिक सकारात्मकता दर 0.61 फीसदी तो साप्ताहिक दर 0.62 फीसदी है। कोरोना की चौथी लहर का भारत पर कैसा रहेगा प्रभाव इस बात को लेकर लोगों में अलग-अलग तरह की धारणा है। कभी तो कोराने संक्रमण का नंबर कम हो जाता है तो कभी किसी दिन नंबर काफी बढ़ जाता है। ऐसे में सवाल उठता है कि चौथी लहर में भारत में कोराना का कितना प्रभाव रहेगा। क्या भारत इस वायरस को पटखनी देने में सफल होगा या कोराना फिर अपना दम दिखाएगा।