नई दिल्ली: वैश्विक महामारी कोरोना संकट के बीच कोविड-19 वैक्सीन को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि जर्मनी, नीदरलैंड्स, फ्रांस और स्विटजरलैंड समेत 17 यूरोपीय देशों ने कोविशील्ड को मंजूरी दे दी है।
अब कोविशील्ड वैक्सीन की डोज ले चुके लोग इन देशों की यात्रा बिना किसी रोक-टोक के कर पाएंगे।सीरम इंस्टीट्यूट अपने अधिकारी टि्वटर हैंडल पर इसकी जानकारी साझा की है। गौरतलब है कि आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी-एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित कोरोना वैक्सीन का भारत में सीरम कोविशील्ड के नाम से उत्पादन और वितरण कर रही है।
वहीं सीरम इंस्टीट्यूट ने इसे दुनिया के कई देशों को निर्यात भी किया है। सूत्रों के मुताबिक यूरोपीय संघ के सदस्य नहीं होने के बावजूद स्विटजरलैंड ने भी कोविशील्ड को मान्यता दी है। अगर आंकड़े के साथ जोड़ा जाए तो यह संख्या 17 हो जाती है। यह खबर सामने आने के बाद इन देशों की यात्रा करने वाले लोगों ने राहत की सांस ली है।