उत्तराखंड : देहरादून : प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 21 मरीज ठीक हो गए हैं। 20 नए मामलों में हरिद्वार में दस, देहरादून में चार, अल्मोड़ा में एक, नैनीताल में एक, पौड़ी में तीन और टिहरी का एक मामला शामिल है। इससे पूर्व प्रदेश में कोरोना के 14 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक प्रदेश में 26 हजार 466 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई। अब प्रदेश में कोरोना के 288 सक्रिय मामले हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से इससे पहले जारी बुलेटिन के मुताबिक 20 मरीजों के ठीक होने के साथ ही प्रदेश में कोविड के 290 सक्रिय मामले रह गए थे। 14 नए मामलों में देहरादून में छह, चमोली व चंपावत में एक-एक, हरिद्वार, नैनीताल व पौड़ी में दो-दो मामले शामिल हैं। अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी, ऊधमसिंह नगर और उत्तरकाशी में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। वहीं श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई। 20 मरीजों के ठीक होने के बाद प्रदेश में अब 290 सक्रिय मामले बाकी रह गए हैं। 23 हजार 766 लोगों ने कोरोना वैक्सीन ली।
जनता के लिए इंटरनेट सेवाएं शुरू
मणिपुरी इंफाल : मणिपुर में जारी हिंसा के बीच मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने आम जनता को एक बड़ी राहत...
Read more