मध्य प्रदेश, भोपाल : प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 7727 जांच में 27 नए पॉजिटिव मरीज मिले है। 40 ठीक हुए है। सक्रिय मरीजों की संख्या 197 है। प्रदेश के अलग-अलग अस्पताल में 23 मरीज भर्ती है। इनमें से 2 ऑक्सीजन पर है। प्रदेश में अब तक 10 लाख 41 हजार 661 लोग संक्रमित हो चुके है। इनमें से 10 लाख 30 हजार 729 ठीक हो चुके है। कोरोना के कारण अब तक 10 हजार 735 लोगों की जांन जा चुकी है।
कल 40 मरीज ठीक हुए। सक्रिय मरीजों की संख्या 197 पहुंच गई है। प्रदेश में 11 जिलों में नए मामले मिले है। इसमें भोपाल में 3, डिंडौरी में 1, गुना में 2, ग्वालियर में 3, इंदौर में 4, जबलपुर में 1, मुरैना में 5, रायसेन में 3, सीहोर में 1, शिवपुरी में 2, सिंगरौली में 2 पॉजिटिव मरीज मिले है। गौरतलब है कि कोरोना अभी गया नहीं है। अमेरिका में मिले नए वेरिएंट और पड़ोसी देश चीन का हाल जानने के बाद भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं और बूस्टर डोज लगवाने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। हालांकि काफी लोग सरकारी केंद्रों पर जाने के बजाय प्राइवेट हॉस्पिटल में रुपये देकर वैक्सीन डोज लगवा रहे हैं।