नई दिल्ली : राजधानी में कोरोना के कम होते संक्रमण के बीच बीते 24 घंटों में 570 नए मामले मिले हैं। वहीं चार मरीज कोरोना की वजह से जिंदगी की जंग हार गए। राहत की बात यह है कि 730 मरीजों ने कोरोना को हराया है।
नए मामलों के साथ संक्रमण दर 1.04 फीसदी दर्ज हुई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 54614 जांच किए गए। इनमें 46440 आरटीपीसीआर व 8174 रैपिड जांच किए गए। अस्पताल में कोरोना के 265 मरीज भर्ती हैं। इनके अलावा कोविड केयर सेंटर में 11 व हेल्थ सेंटर में एक मरीज भर्ती है।
वहीं, होम आइसोलेशन में 1742 मरीजों का इलाज चल रहा है। आंकड़ों के मुताबिक 113 मरीज आईसीयू, 88 ऑक्सीजन सपोर्ट और 25 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या 2545 बनी हुई है। वहीं, अब तक कुल 26101 मौतें हो चुकी हैं। बीते 24 घंटे में 80310 कोरोना की डोज लोगों को मिली है।
इसमें से 10018 पहली और 65755 दूसरी डोज के रूप में दी गई है। रविवार तक दिल्ली में कंटेनमेंटजोन की संख्या 8583 है।