नई दिल्ली देश में कोविड -19 संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हालांकि पिछले एक सप्ताह में मौत के मामलों में कोई वृद्धि नहीं हुई। देश में पिछले हफ्ते (25 अप्रैल से 1 मई) 22,200 से अधिक नए कोरोना के मामले आए है, जो उससे पिछले सप्ताह की तुलना में 15,800 (41 प्रतिशत) अधिक रहे। पिछले हफ्ते मामलों में 96 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई थी। दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश का योगदान नए मामलों में 68 फीसदी का है। हालांकि मौत के आंकड़ों में बढ़ोतरी नहीं।
वायरस से होने वाली मौतों में वृद्धि नहीं हो रही। सप्ताह में कोविड से होनी वाली मौतों की संख्या करीब 30 हो सकती है। पिछले यह आंकड़ा 30 और उससे पहले सप्ताह में 27 था। इन आंकड़ों में इस अवधि के दौरान पहले के महीनों में हुई मौतों को शामिल नहीं किया गया है। सकारात्मक पक्ष ये है कि संख्या अभी भी अपेक्षाकृत कम है और संक्रमण में वृद्धि की रिपोर्ट करने वाले अधिकांश राज्यों में प्रति सप्ताह 1,000 से कम नए मामले सामने आए।