महाराष्ट्र, मुंबई : बॉलिवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को कोरोना हो गया है। उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं, मेरे साथ और मुझसे मुलाकात करने वाले सभी लोगों से अपील करता हूं कि अपनी जांच करवाएं और सुरक्षित रहें।हालांकि अभिनेता के अलावा उनके परिवार का कोई दूसरा सदस्य कोरोना संक्रमित नहीं हुआ है। अभिनेता के इस ट्वीट के बाद फैंस उनके लिए दुआ मांग रहे हैं। इस ट्वीट के कमेंट में फैंस अमिताभ बच्चन से उनकी तबीयत के बारे में पूछ रहे हैं। कई फैंस ने अभिनेता से अपना ख्याल रखने और जल्दी ठीक होने की बात कही है। बता दें कि इन दिनों अमिताभ बच्चन अपना गेम शो कौन बनेगा करोड़पति में बिजी है। वह लगातार नए लोगों से इस शो के दौरान मिल रहे हैं। गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन साल 2020 में भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। इस दौरान अभिनेता को मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती भी होना पड़ा था।
बाजाशेयरर रहा बंद
नई दिल्ली : इस्लाम धर्म लंबियों का पवित्र त्योहार ईद उल फितर के मौके पर आज नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई)...
Read more