गुवाहाटी, 18 मई। असम के स्वास्थ्य मंत्री केशव महंत ने आज बताया कि कोविड-19 टीकाकरण प्रक्रिया को तेज करने के लिए और 50 हजार कोवाक्सिन की खुराक मिली है।
अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि यह हमारी लड़ाई को आगे बढ़ाने में मददगार साबित होगा। इससे पहले भारत बायोटेक ने जानकारी दी थी कि कंपनी 1 मई से सीधे 18 राज्यों में अपने कोवैक्सिनकी आपूर्ति कर रही है। महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और असम उन 18 राज्यों में शामिल हैं जहां कंपनी सीधे टीकों की आपूर्ति कर रही है।
कोवैक्सिन वर्तमान में भारत में निर्मित किए जा रहे दो टीकों में से एक है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के सहयोग से भारत बायोटेक ने विकसित किया है।