असम, गुवाहाटी: असम में बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर सात जुलाई से अगली सूचना तक सात जिलों ग्वालपाड़ा, गोलाघाट, जोरहाट, लखीमपुर, शोनितपुर, विश्वनाथ और मोरीगांव में पूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा कर दी गई है। इस दौरान चौबीसों घंटे कर्फ्यू रहेगा। व्यावसायिक प्रतिष्ठान, रेस्तरां, दुकानें बंद रहेंगी। सार्वजनिक और निजी परिवहन पर प्रतिबंध लागू रहेगा।
गौरतलब है कि राज्य में कोरोना का प्रकोप उस स्तर से नहीं घट रहा है, जिस रफ्तार से घटनी चाहिए। इसलिए सरकार को भी ढील देने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ढील के बजाएं आज जारी किए गए नए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) में नियमों को और कठोर बनाया गया है। ताजा एसओपी को लेकर राहत की उम्मीद लगाए बैठे लोगों को निराशा हाथ लगी हैं।
आज यहां आयोजित एक समारोह का सम्मेलन में स्वास्थ्य मंत्री केशव महंत ने नए एसओपी को जारी करते हुए बताया कि शिवसागर, डिब्रूगढ़, कोकराझाड़, बरपेटा, नलबाड़ी, बाक्सा, बजाली, कामरूप, दरंग, नगांव, होजाई, तिनसुकिया, धेमाजी, कछार, करीमगंज और कार्बी आंगलोंग जिले में दुकान दोपहर 1 बजे तक खुली रहेंगी और दोपहर 2 बजे से अगले दिन 5 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा। इसके अलावा कामरूप महानगर, धुबड़ी, दक्षिण सालमारा, माजुली, बंगाईगांव, चिरांग, उदालगुड़ी, पश्चिम कार्बी आंगलोंग, डिमा हसाओ, चराईदेव और हैलाकंदी जिले में 4 बजे तक दुकानें खुली रहेंगी और 5 बजे से अगले दिन सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा। उन्होंने बताया कि अंतर जिला आवागमन पहले की तरह प्रतिबंधित रहेगा।
स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे। सरकारी नौकरी में गर्भवती महिलाओं और ऐसी महिलाएं जिनके 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चे हैं, वे घर से ही अपना काम करेगी। उन्होंने कामरूप महानगर की स्थिति को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर के प्रवेश द्वार और महत्वपूर्ण शहर होने के कारण खासकर गुवाहाटी में कोविड उपयुक्त नियमों का सख्ती से पालन करने का अनुरोध किया।
सरकार नहीं चाहती कि यहां पर नियम कायदे कठोर किए जाएं। इसके साथ ही मंत्री ने शिवसागर और डिब्रूगढ़ जिलों में अगले एक हफ्ते तक गहन निगरानी रखे जाने की बात कही। अभी भी कंटेनमेंट जोन में लोगों के इकट्ठे होने पर रोक रहेगी। शादी और अंतिम संस्कार जैसे कार्यक्रमों में ज्यादा से ज्यादा 10 लोग शामिल हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि 1 सप्ताह के बाद सरकार फिर स्थिति की समीक्षा कर आगे के निर्णय लेगी।