राजस्थान, जयपुर : राजस्थान में जहां आज 442 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, वही चार लोगों की मौत हो गई। प्रदेश की राजधानी जयपुर में सबसे ज्यादा 109 संक्रमित मिले और यहां एक व्यक्ति की मौत भी हुई है। इसके अलावा अलवर, झुंझुनूं और करौली में भी एक-एक मरीज ने दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 3808 है। वहीं 549 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। प्रदेश के जिलों की बात करें तो आज गुरुवार को अजमेर 23, अलवर 36 , बांसवाड़ा 1, बारां 1, भरतपुर 51, भीलवाड़ा 13, बीकानेर10, बूंदी 8, चित्तौड़गढ़ 14, दौसा 33, धौलपुर 16, डूंगरपुर 3, गंगानगर 1, हनुमानगढ़ 7, जयपुर 109, जैसलमेर 3, जालोर 3, झालावाड़ 3, झुंझुनूं 1, जोधपुर 35, करौली 1, कोटा 5, नागौर 17, पाली 2, प्रतापगढ़ 12, राजसमंद 7, सवाई माधोपुर 0, सीकर 9, सिरोही 1 और उदयपुर में 17 संक्रमित मिले हैं। जयपुर, अलवर, झुंझुनूं और करौली में एक-एक कोरोना संक्रमित की मौत भी हुई है।
बेमौसम बरसात ने ली 20 लोगों की जान
गुजरात, अहमदाबाद : गुजरात में बेमौसम बरसात के दौरान बिजली गिरने की घटनाओं में 20 लोगों की मौत हुई है।...
Read more