नई दिल्ली : देश में बीते 24 घंटे में 5010 नए कोविड मामले मिले। वहीं 7,034 लोगों महामारी से उबर गए। दैनिक संक्रमण दर में कल के मुकाबले मामूली बढ़ोतरी हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार सक्रिय मामले की संख्या और घटकर 53,974 रह गई है। इसी तरह दैनिक संक्रमण दर 2.60 फीसदी रही। कल देश में 6,809 नए कोरोना मामले आए थे और दैनिक संक्रमण दर 2.12 फीसदी रही थी। आज इसमें मामूली बढ़ोतरी हुई है। मंत्रालय के मुताबिक देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 213.20 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।
अमेरिका ने मार गिराया चीन का जासूसी गुब्बारा
अमेरिका, वाशिंगटन : अमेरिका ने कल देर रात उत्तरी क्षेत्र के ऊपर चक्कर लगा रहे चीन के जासूसी गुब्बारे को...
Read more