नई दिल्ली : देश में बीते 24 घंटे में 16,561 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। इस दौरान संक्रमण दर बढ़कर 5.44 फीसदी हो गई। आज सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटों में 18,053 लोग कोरोना से उबर गए और सक्रिय मामले घटकर 1,23,535 हो गए हैं। नए मामलों को मिलाकर अब तक देश में कोरोना से कुल 4,42,23,557 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि बीते 24 घंटे में 49 और मौतों के साथ कुल मौतें बढ़कर 5,26,928 हो गई है। गत 24 घंटे में केरल में सर्वाधिक 10 मौतें हुई हैं। सक्रिय मामलों की मौजूदा संख्या कुल कोविड संक्रमितों की 0.28 फीसदी है। जबकि कोविड से उबरने वालों का प्रतिशत 98.53 फीसदी है। गत 24 घंटों में सक्रिय मामले में 1,541 की कमी आई है। वहीं दूसरी ओर आज से कोर्बेवैक्स टीके की बूस्टर खुराक कोरोना टीकाकरण केंद्रों पर उपलब्ध होगा। कोविन एप पर भी निजी व सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर इसकी उपलब्धता दिखने लगेगी। टीका निर्माता बायोलॉजिकल ई लिमिटेड ने बताया कि टीके की 10 करोड़ खुराकों की आपूर्ति केंद्र सरकार को कर दी गई है। निजी केंद्रों पर कोर्बेवैक्स की एक खुराक की कीमत 250 रुपये है।
10 मार्च को पेश होगा बजट
असम, गुवाहाटी : असम विधानसभा का बजट सत्र 17 फरवरी से शुरू होने जा रहा है, जो 25 मार्च को...
Read more