ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया ने अब भारत में बनी कोवैक्सीन को मान्यता दे दी है। ऑस्ट्रेलिया के इस घोषणा से हजारों की तादाद में उन भारतीयों को राहत मिली है, जो ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए इंतजार कर रहे हैं।
गौरतलब है कि कोरोना वैक्सीन को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से अब तक कोवैक्सीन को मान्यता नहीं मिली है। ऐसे में इस कदम को काफी राहत वाला माना जा रहा है।
डब्ल्यूएचओ ने कोवैक्सीन बनाने वाली भारत बायोटेक से अतिरिक्त डेटा मांगकर उसकी मंजूरी को अब भी लटका रखा है। मालूम हो कि ऑस्ट्रेलिया सरकार ने भारत की कोवैक्सीन और चीन की साइनोफार्म कंपनी की बीबीआईबी कोरवी वैक्सीन लगवाने वाले यात्रियों को यात्रा करने की मंजूरी दी है।
ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि 12 साल से अधिक उम्र के कोवैक्सीन लगवाने वाले यात्री अब ऑस्ट्रेलिया की यात्रा कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया सरकार को हाल ही में कोवैक्सीन से जुड़े ताजा आंकड़े दिए गए थे और इसमें पाया गया था कि वैक्सीन सुरक्षित है और कारगर है।