असम, गुवाहाटी: असम सरकार ने हवाई अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर एक बार फिर से कोविड-19 जांच अनिवार्य करने का फैसला किया है। स्वास्थ्य विभाग ने यात्रियों के जांच न करने के अपने 25 जून के आदेश को वापस ले लिया है।
गौरतलब है कि कोविड-19 टीके की दो खुराक ले चुके यात्रियों को अब उनके आगमन पर अनिवार्य जांच से गुजरना होगा। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अनुराग गोयल की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि कोविड-19 की दो खुराक के बाद भी लोग संक्रमित हो रहे हैं।
ऐसे में अब हमने हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशनों पर आगमन पर अनिवार्य परीक्षण से छूट देने की पूर्व की अधिसूचना को तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया है। अब यात्रियों को अनिवार्य परीक्षण से गुजरना होगा। गौरतलब है कि राज्य को प्रथम एवं दितीय कोविड-19 के लिए 46200000 वैक्सीन की जरूरत होगी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 30 जून तक 72 21 322 लोगों को वैक्सीन लग चुका है।
इनमें 57 90 921 को पहला और 1230 401 को दूसरा खुराक दिया गया है। फिलहाल सरकार के पास दो लाख वैक्सीन मौजूद है और आने वाले समय में 3,89,78,678 वैक्सीन की जरूरत होगी। विभाग को अगर प्रत्येक महीने 7500000 खुराक उपलब्ध होती है तो दिसंबर महीने तक पूरे टीकाकरण अभियान को समाप्त किया जा सकेगा।