नई दिल्ली : देश में फिलहाल नौ राज्यों के 115 जिलों में कोरोना का संक्रमण सबसे अधिक है। इन जिलों में आरटी पीसीआर की जांच का स्तर काफी कम है। साथ ही यहां टीकाकरण पर भी ध्यान देने की अधिक जरूरत है। इन राज्यों के शीर्ष अधिकारियों के साथ हुई उच्च स्तरीय बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने आरटी पीसीआर जांच में कमी पर चिंता जताई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने केरल, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, असम, आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश के अधिकारियों के साथ बैठक में नीति आयोग के सदस्य डॉ. विनोद पॉल और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया भी मौजूद रहे। इस दौरान पॉल ने कहा हमें बार-बार यह बताना पड़ रहा है कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। अभी भी हमारे बीच में प्रसारित हो रहा है। दुनिया के कुछ देशों में हम हाई अलर्ट देख रहे हैं। हमारे यहां तत्काल इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है।
अब हम करेंगे 2029 के चुनाव की तैयारी : मुकेश सहनी
अब हम करेंगे 2029 के चुनाव की तैयारी : मुकेश सहनी बिहार, पटना : बिहार चुनाव में महागठबंधन की हार...
Read more






