नई दिल्ली : देश में लगातार तीसरे दिन 21 हजार से ज्यादा नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में 67 और लोगों ने महामारी के आगे हार मान ली। फिलहाल सक्रिय मामले में 618 की बढ़ोतरी हुई और ये बढ़कर 1,50,100 हो गए। दैनिक संक्रमण दर 4.46 फीसदी दर्ज की गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताजे आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में 21,411 नए संक्रमित मिले हैं। हालांकि इस दौरान 20,726 लोग महामारी से उबर गए। बीते तीन दिनों से रोज 21 हजार से ज्यादा नए संक्रमित मिल रहे हैं। इससे पहले 21 जुलाई को 60 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ा था और 21,880 नए मामले सामने आए थे। जबकि, 20 जुलाई को देश में 21,566 नए मामले मिले थे। हालांकि कल नए मामले की तुलना में कुछ कम हैं, लेकिन लगातार तीसरे दिन ये 21 हजार से ज्यादा मिले हैं।
अब हम करेंगे 2029 के चुनाव की तैयारी : मुकेश सहनी
अब हम करेंगे 2029 के चुनाव की तैयारी : मुकेश सहनी बिहार, पटना : बिहार चुनाव में महागठबंधन की हार...
Read more






