नई दिल्ली : देश में कोरोना संक्रमण में रोजाना उतार-चढ़ाव आ रहा है। बीते 24 घंटे में 12,751 नए मामले मिले, वहीं सक्रिय मामले में भी और गिरावट आई। इस दौरान दैनिक संक्रमण दर 3.50 फीसदी दर्ज हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक देश में अब सक्रिय मामले 1,31,807 हैं। बीते 24 घंटे में 16,412 लोग कोरोना से उबर गए। वहीं दूसरी ओर राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ते दिख रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1372 नए मामले सामने आए हैं जबकि 7 हजार से अधिक सक्रिय मामले हैं। दिल्ली में 1927 मरीज ठीक हो चुके हैं तो सक्रिय मामले 7484 हो गए हैं। दिल्ली सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें।दिल्ली सरकार ने इसके साथ ही सभी जिलाधिकारियों को कोरोना प्रोटोकॉल पालन कराने का दिशानिर्देश दिया और कोरोना प्रोटोकॉल में लापरवाही बरतने वालों के चालान काटने को कहा है। अधिकारियों के अनुसार सामाजिक दूरी के मानदंडों का पालन नहीं होने की स्थिति में सरकार ने 11 जिलाधिकारियों को चालान जारी करने और अभियान बढ़ाने के निर्देश दिया।
प्रेस गैलरी में मोबाइल फोन ले जाने पर रोक
ओडिशा, भुवनेश्वर : ओडिशा विधानसभा में प्रेस गैलरी में पत्रकारों के मोबाइल फोन ले जाने पर रोक लगा दी गई...
Read more