असम, गुवाहाटी : असम में पिछले 24 घंटों में कोरोना के चलते 3 और लोगों की मौत हो गई। ऐसे में राज्य में अब तक कोरोना से 6,668 मरीजों की मौत हो चुकी है। यह तीन मौतें कामरूप (ग्रामीण), नगांव और उदलगुरी जिले में दर्ज की गई है। वहीं बीते 24 घंटों में 149 लोगों कोरोना की चपेट में आ गए हैं। राज्य में अब तक कुल 7,30,143 लोग संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। जिन जिलों में नए मामले सामने आए हैं उनमें कामरूप महानगर जिले में सबसे अधिक 38, शिवसागर में 25, कछार में 23 और नगांव में नौ मामले दर्ज किए गए। हालांकि सकारात्मकता दर पिछले दिन के 10.50 प्रतिशत के मुकाबले मामूली रूप से घटकर 10.47 प्रतिशत रह गई। वर्तमान में पिछले दिन के 3,896 के मुकाबले 3,691 सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटों में 351 सहित कोविड-19 से अब तक कुल 7,18,452 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोविड-19 के ठीक होने की दर अब 98.40 प्रतिशत है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक राज्य में अब तक कुल 28,441,188 नमूनों का परीक्षण किया गया है। अब तक टीकों की कुल 4,71,79,028 खुराकें दी जा चुकी हैं, जिनमें 2,45,90,108 पहली खुराक, 2,11,52,063 दूसरी खुराक और 10,36,857 एहतियाती खुराक शामिल हैं।
असम में है 14 अंतर्राष्ट्रीय सीमा चौकियाँ
असम, गुवाहाटी : असम के सीमा सुरक्षा एवं विकास विभाग के मंत्री अतुल बोरा ने असम विधानसभा में बताया कि...
Read more