नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने कहा कि 12-18 आयु वर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण जुलाई के अंत या अगस्त में शुरू हो सकता है। जायडस कैडिला वैक्सीन का ट्रायल लगभग पूरा हो चुका है।
नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन (एनटीएजीआई) के कोविड-19 वर्किंग ग्रुप के अध्यक्ष डॉ एन के अरोड़ा ने कहा कि जुलाई के अंत तक या अगस्त में हम 12-18 आयु वर्ग के बच्चों को यह टीका देना शुरू कर सकते हैं। वर्तमान में केवल 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोग ही टीकाकरण के लिए पात्र हैं।
गौरतलब है कि कल केंद्र ने उच्चतम न्यायालय को सूचित किया कि ज़ायडस कैडिला द्वारा विकसित वैक्सीन जल्द ही 12 वर्ष और उससे अधिक उम्र के बच्चों के लिए वैधानिक अनुमति के अधीन उपलब्ध होगी।
जायडस कैडिला जल्द ही अपने वैक्सीन के लिए आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया के पास आवेदन कर सकती है, जिसका दावा है कि यह वयस्कों और बच्चों दोनों को दिया जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि अगर जाइडस वैक्सीन को मंजूरी मिल जाती है तो यह दूसरा विकल्प होगा।