गुवाहाटी। असम में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,650 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 3,28,629 हो गई, जबकि 56 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या 2,179 हो गई।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के यहां जारी आंकड़ों के अनुसार नए मामलों में कामरूप महानगर से 1,197, कछार से 262, डिब्रूगढ़ से 240 और कामरूप ग्रामीण से 211 मामले सामने आए। आंकड़ों के अनुसार, दिन में 42,884 नमूनों की जांच के बाद ये नए मामले सामने आए और लोगों के संक्रमित पाए जाने की दर 8.51 प्रतिशत रही।
स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2, 81,726 हो गई। मरीजों के स्वस्थ होने की दर 85.73 प्रतिशत है। असम में अब तक 34,01, 231 लोगों को टीका लगाया जा चुका है, जिनमें 26,69,839 को पहेली और 7,31,392 लोगों को दूसरी खुराक लगाई जा चुकी हैं।