नई दिल्ली : देश में कोरोना मामले अब घटने लगे हैं। पिछले चार सप्ताहों इनमें बढ़ोतरी के बाद कल सप्ताह में इनमें करीब 20 फीसदी की गिरावट आई। दिल्ली-एनसीआर में भी संक्रमण कम हो रहा है। देश में 9 से 15 मई के बीच यानी बीते सप्ताह कोरोना के 18,500 नए मामले दर्ज हुए, जबकि इसके पूर्व हफ्ते यानी 2 से 8 मई के बीच करीब 23,000 नए केस आए थे। साप्ताहिक आधार पर मामले घटे हैं, लेकिन इस दौरान मौतों में मामूली बढ़ोतरी हुई है। 2 से 8 मई के बीच 20 मौतें हुई थीं, लेकिन 9 से 15 मई के बीच 34 मौतें हुई।
इसकी वजह दिल्ली में 16 मौतें रहीं। यह 27 फरवरी के बाद राजधानी में मौतों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। दिल्ली में बीते सप्ताह संक्रमण के मामलों में 37 फीसदी की कमी आई है। कोरोना की चौथी लहर का भारत पर कैसा रहेगा प्रभाव इस बात को लेकर लोगों में अलग-अलग तरह की धारणा है। कभी तो कोराने संक्रमण का नंबर कम हो जाता है तो कभी किसी दिन नंबर काफी बढ़ जाता है। ऐसे में सवाल उठता है कि चौथी लहर में भारत में कोराना का कितना प्रभाव रहेगा। क्या भारत इस वायरस को पटखनी देने में सफल होगा या कोराना फिर अपना दम दिखाएगा।