ई दिल्ली : देश की राजधानी में बढ़ते कोरोना संक्रमण कम करने के लिए दिल्ली सरकार अभियान तेज करेगी। इसके तहत कोविड उपयुक्त व्यवहार को लेकर अभियान चलाया जाएगा। जिसके लिए जिलों में टीमों का गठन किया गया है। साथ ही अब मास्क नहीं लगाने वालों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी। एक अधिकारी के मुताबिक राजधानी के सभी 11 जिलों में अब तक उल्लंघन की जांच के लिए 70 से अधिक प्रवर्तन दल बनाए गए हैं।
अधिकारी ने कहा कि लोगों को कोविड-उपयुक्त व्यवहार के बारे में जागरूक करने और उन्हें टीका लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान भी शुरू किए गए हैं। दक्षिण जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस महीने की शुरुआत में जुर्माना हटाए जाने के बाद लोग मास्क पहनने के प्रति ढील बरत रहे थे, लेकिन सरकार ने इसे फिर से लागू कर दिया है। अब उल्लंघन करने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।
गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1204 नए मामले मिले हैं, जबकि एक मरीज की मौत हो गई। इस दौरान 863 मरीजों को छुट्टी दे दी गई।स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते एक दिन में कोरोना के 25,963 जांच में 4.64 फीसदी मरीज संक्रमित मिले। विभाग के अनुसार सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4508 हो गई है। होम आइसोलेशन में 3190 और अस्पतालों में 114 मरीज भर्ती हैं। वहीं आईसीयू में 39, ऑक्सीजन सपोर्ट पर 39 और वेंटिलेटर पर चार मरीज भर्ती हैं। बढ़ते मामलों के बीच हॉटस्पॉट की संख्या 796 है।