गुवाहाटी: राज्य सरकार ने कोविड मरीज के शरीर में ब्लैक फंगस के मामले सामने आने के बाद इसे गंभीरता से लिया है। स्वास्थ्य मंत्री केशव महंत ने आज इसके अध्ययन के लिए एक स्वास्थ्य विशेषज्ञ को जिम्मेदारी सौंपी है।
उन्होंने बताया कि विशेषज्ञ आज रात को ही इस बारे में अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपी दी। रिपोर्ट मिलने के बाद ही राज्य सरकार इस बारे में आगे की रणनीति बनाएगी। गौरतलब है कि आज धींग के पलमणि बोरा के शरीर में ब्लैक फंगस की होने की खबर है। यह राज्य का पहला मामला है।
युवक की मौत आज एक निजी चिकित्सालय में हो गई है। उधर महंत ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोविड-19 परिस्थिति को लेकर चर्चा की।
महंत ने केंद्रीय मंत्री को राज्य की वर्तमान हालात और तैयारियों को लेकर जानकारी दी। उन्होंने केंद्र सरकार से हालात से निपटने के लिए और अधिक केंद्रीय सहायता की मांग की।