नई दिल्ली : कोरोना महामारी के खिलाफ अपनी लड़ाई में भारत ने आज अहम उपलब्धि हासिल कर ली है। कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत भारत अपने यहां 100 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराक लगा चुका है। चीन के बाद यह कामयाबादी हासिल करने वाला भारत दुनिया का दूसरा देश बन गया है।
बुधवार तक देश में कोरोना के 99.4 करोड़ खुराक लगाए जा चुके हैं। सूत्रों का कहना है कि इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए सरकार ने कई तैयारियां की हैं। सूत्रों का कहना है कि इस मौके पर भाजपा नेताओं को टीकाकरण केंद्रों पर जाने के लिए कहा गया है।
पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा गाजियाबाद में होंगे, जबकि महासचिव अरुण सिंह कोयम्बटूर और दुष्यंत गौतम लखनऊ में होंगे। इस ऐतिहासिक उपलब्धि की घोषणा ट्रनों एवं विमानों में लाउड्स्पीकर से की जाएगी। इसके अलावा लाल किले पर तिरंगा फहराने का भी कार्यक्रम है। भारत में एक दिन में 2.5 करोड़ से ज्यादा टीका लगाने का रिकॉर्ड चार बार बन चुका है। प्रधानमंत्री मोदी के 71वें जन्मदिन के मौके पर भी 2.5 करोड़ से ज्यादा टीका लगाया गया।
इस अवसर को ऐतिहासिक बनाने के लिए सरकार सोशल मीडिया पर #vaccinecentury ट्रेंड कराने का भी कार्यक्रम बनाया है। कोरोना वॉरियर्स की मेहनत एवं प्रयासों को सराहने के लिए सरकार के प्रतिनिधि टीकाकरण अभियान से जुड़े वीडियो ट्वीट करेंगे। देश की 71 प्रतिशत आबादी को अब तक कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। टीकाकरण अभियान से लोगों को जोड़ने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय एक अभियान की शुरुआत भी करेगा।