अमेरिका, वाशिंगटन : अमेरिका पर कोविड-19 का खतरा काफी बढ़ गया है। यहां बड़ी संख्या में लोग कोरोना एवं उसके नए वैरिएंट ओमीक्रोन की गिरफ्त में आ रहे हैं। कल यहां कोरोना संक्रमण के करीब 10 लाख नए मामले सामने आए, जो कि एक रिकॉर्ड है।
कुछ दिनों पहले तक संक्रमण की जो संख्या आ रही थी अब उससे दोगुनी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं। सरकार के उपायों के बावजूद देश में कोरोना एवं ओमीक्रोन का संकट कम होता नहीं दिख रहा है। इतनी बड़ी संख्या में संक्रमण का मामले आने से देश में हड़कंप मच गया है।
मैरीलैंड में आपातकाल लागू हो गया है। सूत्रों के मुताबिक अस्पतालों में बड़ी संख्या में लोग इलाज के लिए भर्ती हो रहे हैं। पिछले सप्ताह अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में 50 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक संक्रमण की यह दर पिछले साल की तुलना में काफी अधिक है। अमेरिका में पिछले कुछ दिनों में प्रतिदिन का औसत मामला 486,000 रहा है, लेकिन पिछले एक सप्ताह में संक्रमण की यह संख्या दोगुनी हो गई है। यह दुनिया के किसी भी अन्य देश की तुलना में काफी ज्यादा है।
कल तक संक्रमण के कुल 978,856 मामले सामने आए। इसमें शनिवार एवं रविवार के भी मामले शामिल हैं, जबकि कई राज्यों की रिपोर्ट इसमें शामिल नहीं थी।