उत्तर प्रदेश, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में डेल्टा प्लस वैरिएंट के आने के बाद अब कप्पा नाम के वैरिएंट ने दस्तक दी है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि इस वैरिएंट के अभी 2 मरीज जीनोम सिक्वेंसिंग के बाद सामने आए। मामला सामने आने के बाद विभाग ने पूरे राज्य में एलर्ट जारी कर दिया है।
लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में पिछले कुछ दिनों में 109 नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग की गई थी। इनमें से 107 नमूनों में कोविड-19 का डेल्टा प्लस वेरिएंट पाया गया। वहीं दो नमूनों में कप्पा वेरिएंट की पुष्टि हुई। हालांकि विभाग का कहना है कि इससे डरने या चिंता करने की कोई बात नहीं है।
यह कोरोना वायरस का एक वेरिएंट है और इसका इलाज संभव है। उधर बीआरडी के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अमरेश सिंह ने बताया कि कप्पा वैरिएंट 30 देशों में मिल चुका है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे वैरिएंट ऑफ कंसर्न कहा है, यानी इसके बारे में ज्यादा सजग रहने की जरूरत है.