बंगाल, कोलकाता : यदि किसी कारण हाथ, पैड़ या शरीर के हिसी भी हिस्से की हड्डियां टूटी गईं हो तो इलाज के लिए अस्पसाल या चिकित्सक के पास जाने की जरूरत नहीं है। टूटी हड्डियां जोड़ने के लिए प्लास्टर भी की जरूरत नहीं पड़ेगी ! ऐसा ही अजीबोगरीब दावा कर एक बूढ़ी मां अपनी चमत्कारी शक्ति द्वारा सिर्फ मंत्रयुक्त सरसों का तेल और एक फूंक से टूटी हुईं हड्डियों का चमत्कारी रूप कर जोड़ने का इलाज कर रही है। इलाज के दौरान बूढ़ी मां मरीज के गले में एक काले धागे में जड़ी बूटी बांध देती है।बूढ़ी मां के इस दैवीय इलाज से कुछ दिनों में ही टूटी हुईं हड्डियां चमत्कारी रूप से जुड़ जायेंगी। यहां सिर्फ टूटी हुई हड्डी ही नहीं बल्कि विभिन्न तरह के शारीरिक समास्याओं का भी चमत्कारी इलाज भी बूढ़ी मां करती है।उत्तर 24 परगना जिले के मछलंदपुर से घोषपुर गांव के चाराबटतला में सप्ताह के प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को सुबह का सूरज निकलने से पहले ही बूढ़ी मां के दैवीय चिकित्सा शिविर में इलाज के लिए पहुंचने वाले लोगों की उभड़ी हुई भीड़ किसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को भी मात दे देगी। बूढ़ी मां के इस चमत्कारी इलाज में उनके बेटे और कुछ लोग हाथ बटाया करते हैं।बूढ़ी मां यानी लभगग 80 वर्षिया लक्ष्मी मंडल जिन्हें लोग हाड़भांगा बूढ़ी मां कहकर बुलाया करते हैं। बूढ़ी मां के यहां इलाज के लिए आने वाले मरीजों को अपने घर से या आसपास के फूटपाथी दुकान से बोतल बंद सरसों का तेल लेकर जाना पड़ता है। बूढ़ी मां के चिकित्सा शिविर के सामने तेल वाली बोलतों को रखकर इलाज के लिए इंतजार करना पड़ता है।बूढ़ी मां एक के बाद मरीज को सामने बुलाकर उसके पास से बोतल लेकर उसका का ढक्कन खोलकर उसमें मंत्र पढ़कर फूंक मारती है। मरीज के गले में एक काले धागे में जड़ी बांध कर सिर पर फूंर मारती है। बस इतना सी चमत्कारी इलाज से किसी भी तरह की टूटी हुई हड्डी जुड़ जायेंगी। इसके अलावा यहां इलाज के लिए वेन, रिक्शा, टोटो, या किसी वाहन से पहुंचने वाले मरीजों का स्वयं पास जाकर बूढ़ी मां इलाज करती है।बूढ़ी मां यानी लक्ष्मी मंडल का दावा है कि वह स्वप्नदेश में मिले इस खास मंत्र की बदौलत करीब 35 साल से आज भी लोगों की दैवीय उपचार और सेवा कर रही है। उनके पास शारीरिक समस्याओं से निजात पाने के लिए जिले के अलावा अलग-अलग राज्यों से भी मरीज आते हैं। तड़के से जैसे-जैसे दिन बढ़ता जाता है, वैसे ही बूढ़ी मां के यहां मरीजों की भीड़ उभड़ने लगती है। बूढ़ी मां के इस चमत्कारी शिविर को केन्द्रकर इलाके के कुछ लोग सरसों का तेल, काला धागा बेचने और खानेपीने की दुकान भी खोलकर बैठे हैं।हाड़भांगा बूढ़ी मां के खिलाफ भारतीय विज्ञान व युक्तिवादी समिति का कदम–चमत्कार या दैवीय उपाय से किसी भी तरह के शारीरिक या मानसिक बीमारी का इलाज करना कानूनन जुर्म है। मंत्रयुक्त सरसों का तेल, काले धागे और फूंक मार कर टूटी हुईं हड्डियों को चमत्कारी रूप जोड़ने या इलाज कर सीधे तौर पर बूढ़ी मां दिनदहाड़े चिकित्सक कानून की धज्जियां उड़ा रही हैं। इसलिए बूढ़ी मां यान लक्ष्मी मंडल के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। इसके लिए भारतीय विज्ञान व युक्तिवादी समिति के उपाध्यक्ष सन्तोष शर्मा के नेतृत्व में विजय कृष्ण, जियाउर रहमान, शेख सिराज अली और सौराष्ट्र दाश का एक प्रतिनिध मंडल ने उत्तर 24 परगना जिले के मछलंदपुर से घोषपुर में हाड़भांगा बूढ़ी मां यानी लक्ष्मी मंडल के चमत्कारी शिविर का दौरा किया। बूढ़ी मां से इलाज भी करावाय। वहां आने वाले मरीजों और आसपास के लोगों से बातचीत भी की।इसके बाद विजय कृष्ण और शेख सिराज अली और सन्तोष शर्मा ने युक्तिवादी समिति की ओर से बादुड़िया थाने में हाड़भांगा बूढ़ी मां यानी लक्ष्मी मंडल के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। युक्तिवादी समिति ने अपनी शिकायत में पुलिस प्रशासन से मांग की कि औषधि एवं जादुई उपचार (आपत्तिजनक विज्ञापन) अधिनियम, 1954 एंव औषध एवं प्रसाधन अधिनियम, 1940 के तहत बूढ़ी मां के खिलाफ कार्रवाई की जाये।युक्तिवादी कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि मत्रयुक्त तेल, फूंक या काले धागे से किसी भी तरह का चमत्कारी उपचार करना कानूनन अपराध है। बूढ़ी मां असहाय मरीजों के साथ दैवीय इलाज के नाम पर खिलवाड़ कर रही हैं। इसलिए मरीजों को ऐसे पाखंडी इलाज से बचाने के लिए हाड़भांगा बूढ़ी मां यानी लक्ष्मी मंडल के खिलाफ कार्रवाई कर उनका चमत्कारी शिविर को तुरंत बंद किया जाये। वहीं, पुलिस ने आश्वासन दिया कि बूढ़ी मां के खिलाफ कानूनन कार्रवाई की जायेगी।दूसरी ओर, युक्तिवादी समिति की ओर से आम लोगों से अपील की गई है कि मरीज किसी भी तरह के बीमारी के इलाज में वैज्ञानिक और आधुनिक चिकित्सा व्यवस्था की मदद लें। बीमार होने पर अस्पताल जायें, डॉक्टर दिखाएं लेकिन अपनी सेहत और जान की सुरक्षा के लिए बूढ़ी मां जैसे पांखडों से दूर रहें।
पुलिस ने किया साइबर अपराध का खुलासा
अरुणाचल प्रदेश, नाहरलागुन : अरुणाचल प्रदेश की नाहरलागुन पुलिस ने एक साइबर अपराध का खुलासा किया है, जिसमें एक स्थानीय...
Read more