नई दिल्ली : नए साल की शुरुआती सप्ताह में ही फुटबॉल जगत के लिए बुरी खबर है। अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी वैश्विक महामारी कोविड-19 की चपेट में आ गए हैं। उनके अलावा फुटबॉल क्लब पैरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के 3 अन्य खिलाड़ी भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं।
पीएसजी की ओर से जारी की गई आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा गया है कि टीम के कुल चार खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इनमें मेसी का भी नाम है। जबकि नेमार जूनियर की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। अन्य तीन खिलाड़ी युआन बेर्नाट, सर्जियो रिको और नाथन बिटुमाजाला हैं। क्लब ने अपने बयान में कहा सर्दियों की छुट्टियों के बाद और प्रशिक्षण शुरू होने से पहले किए गए परीक्षणों में यह सभी पॉजिटिव पाए गए हैं और फिलहाल सभी प्रोटोकॉल का अनुपालन कर रहे हैं।
इससे पहले भी पीएसजी का स्टाफ का एक सदस्य भी कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया। गौरतलब है कि लियो मेसी अर्जेंटीना के पेशेवर फुटबॉलर और राष्ट्रीय टीम के कप्तान भी हैं। वे लीग 1 क्लब पेरिस सेंट-जर्मेन के लिए फॉरवर्ड के रूप में खेलते हैं।