गुवाहाटी। एआईयूडीएफ सुप्रीमो बदरुद्दीन अजमल ने अपने नवनिर्वाचित विधायकों को अपने अपने क्षेत्र जाकर लोगों को कोविड-19 से लड़ाई में मदद करने का फरमान सुनाया है। उन्होंने विधायकों को भेजे गए पत्र में कहा है कि कोरोना संकट के इस समय उन्हें जनप्रतिनिधि होने के नाते अपने अपने क्षेत्रों के जनता के बीच रह कर काम करना चाहिए।
सरकार भी अपनी ओर से हर संभव कदम उठा रही है। ऐसे में उन्हें भी इसमें सहयोग करते हुए जनता के दुख तकलीफों को दूर करने के लिए कदम उठाने चाहिए। राज्य के हालात बिगड़े हुए हैं और जनता आंशिक लॉकडाउन से बेहद परेशान हैं। ऐसे में उन तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने और हर संभव मदद के लिए अपनी सेवाएं देनी चाहिए।
हालांकि उन्होंने अपने बयान में यह भी कहा कि क्षेत्र और समाज को सुरक्षित रखने के लिए वह भी कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करें।