नई दिल्ली : दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 140 नए मामले सामने आए। राहत की बात यह रही कि होली के दिन किसी भी मरीज की जान नहीं गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में अब भी संक्रमण दर 0.43 प्रतिशत बनी हुई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में अब कुल संक्रमितों की संख्या 18,63,633 हो चुकी है और अब तक कुल मौतों की संख्या 26,145 हो गई है। जारी डाटा के मुताबिक 32,444, सैंपल की जांच की गई थी जिसमें से 140 संक्रमित पाए गए। जानकारी मिली है कि राजधानी के अस्पतालों में अभी भी 10,244 बेड्स उपलब्ध हैं, जिनमें से 83 मरीज भर्ती हैं। वहीं कंटेनमेंट जोन की संख्या भी धीरे-धीरे गिर रही है, इसकी संख्या घटकर 3,238 हो गई।
वहीं दूसरी ओर असम में भी पिछले 24 घंटों में कोविड -19 के 4 नए मामले दर्ज किए गए। सकारात्मकता दर 0.49 प्रतिशत दर्ज की गई । राज्य के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार, वायरस के 1 ठीक हो चुके मामले को छुट्टी दे दी गई, और कोई मौत दर्ज नहीं की गई। पिछले 24 घंटों में किए गए 822 परीक्षणों में से आज नए मामलों का पता चला है। सबसे अधिक मामले कामरूप महानगर (3) और कामरूप ग्रामीण (1) से सामने आए हैं।