नई दिल्ली : देश की राजधानी में कोरोना संक्रमण दर लगातार घट रहा है। ऐसे में वहां अब हालात बदल रहा है। पांच दिन बाद जहां दिल्ली में कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। वहीं जनवरी माह के बाद पहली बार एक दिन में 300 से कम लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस साल की बात करें तो ऐसा पहली बार है जब एक दिन में सबसे कम लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले एक दिन में 249 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।
जबकि 338 मरीजों को छुट्टी दी गई। इस दौरान एक भी मौत दर्ज नहीं हुई। इससे पहले 28 फरवरी को भी किसी मरीज की मौत नहीं हुई थी। विभाग के अनुसार पिछले एक दिन में 42364 नमूनों की जांच में 0.59 फीसदी कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसी के साथ ही कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 18,61,712 हुई जिनमें 18,34,317 ठीक हुए, लेकिन 26134 रोगियों की अब तक मौत हुई। फिलहाल राजधानी में कोरोना के 1261 सक्रिय मामले बचे हैं, जिनमें 953 मरीजों का इलाज उनके घरों में ही चल रहा है। अस्पतालों में अभी भी 105 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 48 की रिपोर्ट नहीं आई है।
हालांकि, 29 मरीजों की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें आईसीयू में ऑक्सीजन थैरेपी दी जा रही है। वहीं, सात मरीजों को वेटिलेंटर सपोर्ट पर रखा है। इनके अलावा कंटेनमेंट जोन की बात करें तो संक्रमण दर में कमी आने के साथ इनकी संख्या भी कम हुई है, लेकिन अभी भी 4005 इलाके पूरी तरह से सील हैं।