उत्तर प्रदेश, कानपुर : कोरोना से बचाव के लिए 12 से 14 साल आयु वर्ग के बच्चों को वैक्सीन लगाए जाने का अभियान तेजी पकड़ेगा। पहले चरण में शासन ने एक लाख 94 हजार लाभार्थियों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य दिया है। वैसे नगर में सवा तीन लाख बच्चों को वैक्सीन लगनी है। तीन केंद्रों पर बच्चों को वैक्सीन लगाई जा रही है, लेकिन अब केंद्रों की संख्या बढ़ाई जा रही है।
अभी तक तकरीबन सवा सौ बच्चों को वैक्सीन की खुराक लगी है। इनमें किसी को कोई दिक्कत नहीं हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. नैपाल सिंह ने बताया कि स्कूलों में भी सत्र चलाए जाएंगे। इसके लिए स्कूलों के प्रबंधन के साथ भी बैठक की जाएगी। रूसी वैक्सीन स्पूतनिक निजी क्षेत्र के अस्पतालों में लगाई जा रही है। कोविशील्ड, कोवाक्सिन और कोर्बेवैक्स सरकारी व्यवस्था में निशुल्क लगाई जा रही है। 15 से 17 साल आयु वर्ग के लाभार्थियों के साथ ही बड़ी उम्र के लोगों को कोवाक्सिन लगाई जा रही है। वहीं 12 साल से 14 साल आयु वर्ग के लाभार्थियों को कोर्बेवैक्स लगाई जाती है।
साढ़े तीन साढ़े तीन लाख लोगों के सापेक्ष बूस्टर डोज का लक्ष्य 96 फीसदी पूरा हो गया है। यह हेल्थ वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर के साथ ही बुजुर्गों को लगाई गई है। उन्होंने बताया कि 60 साल से अधिक आयु के लोग किसी भी केंद्र पर जाकर बूस्टर खुराक लगवा लें।