असम, गुवाहाटी: असम सरकार ने यूनिवर्सल इम्यूनाइजेशन प्रोग्राम (यूआईपी) के तहत पांच साल से कम उम्र के बच्चों को टीका लगाने के लिए न्यूमोकोकल कॉन्जुगेट वैक्सीन (पीसीवी) लॉन्च किया। गुवाहाटी के खानापाड़ा स्थित राज्य औषधालय में पीसीवी का शुभारंभ करते हुए स्वास्थ्य मंत्री केशव महंत ने माता-पिता से अपने बच्चों का टीकाकरण कराने का आग्रह किया।
उन्होंने यह भी कहा कि यह टीका बच्चों को निमोनिया, मेनिनजाइटिस, सेप्टीसीमिया और अन्य जैसे न्यूमोकोकल रोगों से बचाएगा। उन्होंने कहा कि पीसीवी छोटे बच्चों को लाभान्वित करेगा। इससे न्यूमोकोकल रोगों के कारण रुग्णता और मृत्यु दर के जोखिम को भी कम किया जा सकेगा। नई इंजेक्शन योग्य टीका तीन खुराकों में दी जाएगी पहली खुराक डेढ़ महीने में दी जाएगी दूसरी खुराक साढ़े तीन महीने पर और तीसरी या बूस्टर खुराक 9 महीने पर।
गौरतलब है कि असम के अलावा ओडिशा और नगालैंड जैसे राज्यों ने भी बच्चों के लिए वैक्सीन लॉन्च किया है। उनका यह भी कहना था कि टीका पूरी तरह सुरक्षित है। वैक्सीन के कारण होने वाली गंभीर प्रतिकूल प्रतिक्रियाएं अत्यंत दुर्लभ हैं। केवल इंजेक्शन स्थल पर दर्द और बुखार जैसे हल्के दुष्प्रभाव हो सकते हैं।