नई दिल्ली : देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में उतार-चढ़ाव जारी है और यह धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश भर में 18,930 मामले सामने आए हैं। यह संख्या कल के मुकाबले 2771 ज्यादा है। एक दिन पहले 16,159 मामले सामने आए थे। वहीं देश में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में भी उछाल हुआ है। कोरोना से देश में 35 लोगों की मौत हुई है। जबकि, एक दिन पहले 28 लोगों की कोरोना ने जान ले ली थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1,19,457 पहुंच गई है।
एक दिन पहले तक देश भर में 1,15,212 सक्रिय मामले थे। वहीं 24 घंटे के अंदर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 14,650 है। वहीं दूसरी ओर असम में पिछले 24 घंटों में 210 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए हैं, जिससे सकारात्मकता की दर बढ़कर 10.14 प्रतिशत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक वर्तमान में राज्य में 810 सक्रिय मामले हैं, जबकि 7,16,683 लोग अब तक इस बीमारी से उबर चुके हैं। नए मामलों में सर्वाधिक संख्या कामरूप महानगर जिले की है। जिले में 98 मामले सामने आए हैं।
इसके बाद कामरूप (ग्रामीण) में 26, डिब्रूगढ़ में 19 और दरंग में 14 मामले सामने आए। गौरतलब है कि 19 जून से अब तक 775 नए मामले दर्ज किए गए हैं। तीन महीने से अधिक समय के बाद कोविड-19 मामलों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।