नई दिल्ली : होली के जश्न के बीच एक बार फिर से कोरोना ने चिंता बढ़ा दी है। दरअसल मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी शुक्रवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,528 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 149 लोगों की मौत हो गई जो कि कल की तुलना में 89 अधिक है। हालांकि राहत की बात यह है कि देश में अब केवल 29 हजार, 181 सक्रिय मामले ही बचे हैं।
सक्रिय मामलों में भारी कमी का मतलब है कि कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। वहीं अब तक स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 4.24 करोड हो गई है। वहीं पूरे देश में महामारी की शुरुआत से अब तक कुल पांच लाख 16 हजार 281 लोगों की मौत हुई है। रोजाना संक्रमण दर की बात करें तो यह केवल 0.40 फीसदी रह गई है, जो कि राहत भरी खबर है।
गौरतलब है कि सक्रिय मामले 29,181 (0.07 प्रतिशत) है। दैनिक सकारात्मकता की दर 0.40 प्रतिशत है। कुल छुट्टी दी गई मरीजों की संख्या 4,24,58,543 है, जबकि कुल मृत्यु की संख्या 5,16,281 तक पहुंच गई है। अब तक कुल 1,80,97,94,58 पात्र आबादी को कोविड-19 वैक्सीन लगाई जा चुकी है।