केरल,तिरुवनंतपुरम: केरल में जीका वायरस संक्रमण का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। पांच और नए मामले की पुष्टि होने के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 35 हो गया है। इनमें से 11 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने इसकी पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि पांच में से एक मामला एर्नाकुलम से सामने आया है। यह संक्रमित व्यक्ति एक स्वास्थ्य कर्मी हैं। इसके अलावा जीका वायरस के जितने भी संक्रमण के मामले सामने आए है, वे सभी मामले राज्य के राजधानी में पाए गए हैं। उन्होंने ये भी बताया कि जीका वायरस का परीक्षण तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी प्रयोगशाला, कोयंबटूर में माइक्रोबायोलॉजी प्रयोगशाला और अलाप्पुझा में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) में किया जा रहा है।
गौरतलब है कि राज्य में जीका वायरस के साथ कोरोना वायरस के मामले भी तेजी से बढ़ रहे है। कुछ दिन पहले मामलों में गिरावट देखी गई थी लेकिन अब एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ी है।