पाकिस्तान, इस्लामाबाद: पाकिस्तानी संसद का चिड़ियाघर सदृश्य वातावरण सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग जंग ए मैदान बने संसद का नजारा देखकर जमकर लुफ्त उठा रहे हैं।
लोकतंत्र के साथ किया गया भद्दा मजाक की जमकर आलोचना हो रही है। सत्तारूढ़ पीटीआई और विपक्षी दलों के सांसद न केवल एक दूसरे पर फाइलें फेंकते बल्कि जमकर भद्दी-भद्दी गालियां भी देते नजर आ रहे हैं। उनके इस शर्मसार कर देने वाली घटना का बड़ी संख्या में महिला सांसद भी गवाह बनी। स्थिति को नियंत्रण करने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी बुलाए गए, लेकिन वे भी नाकाम साबित हुए।
पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक यह पूरा विवाद उस समय शुरू हुआ जब विपक्षी पार्टी पीएमएल एन के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई शाहबाज शरीफ सदन को संबोधित करने जा रहे थे। सदन में संघीय बजट 2021-22 पर चर्चा हो रही थी। इसी दौरान इमरान खान की पार्टी के नेता अली अवान ने विपक्षी दल के एक सांसद को भद्दी-भद्दी गालियां देना शुरू कर दिया।
उन्होंने एक किताब भी विपक्षी सांसद पर उछाल दी। इसके बाद देखते ही देखते समूचा संसद चिड़ियाघर में तब्दील हो गया। जिस तरह बच्चे चिड़िया घर में जानवरों पर पत्थर मारते हैं और वह पिजड़े के अंदर से ही गुर्र आता है।
तमाम कोशिशों के बावजूद शोर और हंगामा जारी रहा। आवाम अपने जनप्रतिनिधियों की इस हरकत को टीवी चैनलों पर लाइव देखा।