उत्तर कोरिया, प्योंगयांग: उत्तर कोरिया ने एक नए टेक्टिकल गाइडेड हथियार का परीक्षण किया है। उत्तर कोरिया के किम जोंग उन ने ये टेस्ट ऐसे समय में किया है, जब अमेरिका और दक्षिण कोरिया आज से सैन्य अभ्यास करने जा रहे हैं। उत्तर कोरिया ने अपने इस टेस्ट की कुछ तस्वीरें भी मीडिया में साझा की हैं। दावा किया जा रहा है कि नया हथियार उत्तर कोरिया के परमाणु युद्ध की क्षमताओं को काफी तेजी से बढ़ा सकता है। उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने कहा यह कहा कि परीक्षण सफल रहा, लेकिन यह नहीं बताया कि किया कि यह कब या कहां हुआ। मीडिया के मुताबिक किम जोंग उन परीक्षण फायरिंग का निरीक्षण करने के लिए खुद वहां मौजूद रहा। एक दिन पहले ही उत्तर कोरिया के संस्थापक किम इल सुंग की जयंती मनाई थी। हालांकि हर बार की तरह इस बार जयंती के दौरान कोई बड़ी सैन्य परेड का आयोजन नहीं किया गया था। टेक्टिकल गाइडेड न्यूक्लियर हथियार एक तरह से छोटे परमाणु बम होते हैं, जो एक सीमित इलाके में ही नुकसान पहुंचाते हैं।
बैठकों में अब नहीं होगा अधिकारियों के पदनामों का उल्लेख
हिमाचल प्रदेश, शिमला : हिमाचल प्रदेश के विभिन्न विभागों की बैठकों की कार्यवाही में अब अधिकारियों के नाम या पदनामों...
Read more