अफगानिस्तान, काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आज तीन जबरदस्त धमाके हुए हैं। ये धमाके अलग-अलग जगहों पर हुए हैं। धमाकों में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 25 पहुंच गया है। इसके अलावा कई लोग घायल भी हुए हैं। घटना के बाद से राजधानी में अफरा तफरी का माहौल है।
पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और पुलिस व संबंधित सुरक्षा एजेंसियां इसकी जांच में जुट गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पहला धमाका मुमताज नाम के एक प्रशिक्षण केंद्र के पास हुआ। ये धमाका हैंड ग्रेनेड से किया गया है।दूसरा अब्दुल रहीम शहीद हाई स्कूल के सामने हुआ। इसमें कम से कम 25 बच्चे मारे गए हैं। अब्दुल रहीम शहीद हाई स्कूल पश्चिमी काबुल के सबसे चर्चित स्कूलों में से है।
इस स्कूल में पढ़ने वाले सभी बच्चे अल्पसंख्यक हजारा समुदाय के थे जो अक्सर आतंकियों के निशाने पर रहता है। तालिबान राज में हजारा समुदाय के लोगों पर पहले भी कई हमले हो चुके हैं। अभी तक किसी भी गुट ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है।मालूम हो कि अमेरिका सेना के अफगानिस्तान से जाने के बाद यहां की सत्ता तालिबान के हाथों आ गई है।
इससे पहले भी कई धमाके हो चुके हैं। इनमें हवाई अड्डे से लेकर मस्जिद भी शामिल है।